IND vs SA 1st ODI: Hardik Pandya's six hitting practice before the Dharamsala ODI | वनइंडिया हिंदी

2020-03-11 108

Hardik Pandya was looking sharp at the team's 1st training session in the lead up to the 3-match ODI series against South Africa, starting March 12.In a clip posted by the BCCI on social media, Hardik was seen hitting a good length delivery into the stands.

धर्मशाला में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला वनडे खेला जाना है। बीसीसीआई ने हार्दिक पांड्या का एक वीडियो शेयर किया है जो बल्लेबाजी प्रैक्टिस करते दिख रहे हैं। भारतीय ऑलराउंडर ने पहले वनडे में उतरने से पहले बल्लेबाजी प्रैक्टिस की और बड़े बड़े शॉट लगाए। पिछले हफ्ते ही हार्दिक ने डी वाई पाटिल टी20 लीग में 20 छक्के जमाते हुए 150 रन से उपर की आतिशी पारी खेली थी।

#INDvsSA #1stODI #HardikPandya